उत्तराखण्ड न्यूज़

जमीन धोखा धड़ी में तीन गिरफ्तार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: एसएसपी के कड़े निर्देशों पर देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने वांछित अपराधियों और मादक पदार्थों का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान  चलाया. जिसमें  जमीन बिक्री के धोखाधड़ी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बैंक धोखा धड़ी के मामले में एक अन्य वांछित आरोपी के अलावा अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ी गई एक महिला को कोर्ट में पेेेेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पटेल नगर पुलिस के मुताबिक 9 अक्टूबर 2016 को रीठा भण्डी निवासी आबिद ने फर्जी कागजात बना कर जमीन बेच कर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें साजिद, शाकिब अली और शारिक अली नाम के तीन लोगों को नाम जद किया गया था. जांच में आरोप सही पाए गए. लिहाजा मामले  में तीनों आरोपियों के घरों में कई बार पुलिस द्वारा दबिश दी गई. लेकिन हर बार ये भाग निकलने में सफल हो जाते थे. इतने समय के तीनों आरोपी वांछित चल रहे थे. बुधवार को आखिरकार पटेलनगर पुलिस ने तीनों वांछितों को गिरफ्तार कर दिया.

वहीं एक और केश में मोबाइल से बैंक डिटेल पूछने के बाद खाते से करीब दो लाख रुपये धोखे से निकालने के एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह मामला पटेल नगर कोतवाली में इसी साल मार्च में पंजीकृत हुआ था. अज्ञात आरोपी को जांच प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार करने  में पुलिस सफल रही. मंगलवार को देशी शराब की तस्करी करने के आरोप में ब्रह्मपुरी निवासी उषा देवी नाम की एक महिला को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.