कृषक गोष्ठियां आयोजित
मीडिया लाइव: कृषक महोत्सव रबी-2017 के दूसरे दिन जिले लिंगडी, नौली बगोली, सोनला, थालाबैंड व तपोवन न्याय पंचायतों में कृषक गोष्ठियां आयोजित की गई। जिसमें कृषि, पशुपालन, डेरी विकास, उद्यान, रेशम, मत्स्य, ग्राम्य विकास, जलागम प्रबन्धन, सिंचाई, सहकारिता एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारियां कृषकों को दी गई। गोष्ठियों में क्षेत्र के किसानों को प्रदेश सरकार की कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कृषि उत्पाद से संबंधित आधुनिक तकनीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कृषक महोत्सव में विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से कृषकों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कलस्टर खेती, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा खाद, बीज, दवा एवं कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराये गये।
विकास खण्ड जोशीमठ के तपोवन पंचायत घर में टीम प्रभारी, आलू एवं शाक भाजी अधिकारी, धाराजीत सिंह की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी सम्नन्न हुई। गोष्ठी का शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत सदस्य कर्ण सिंह दानू ने किया। टीम प्रभारी ने गोष्ठी में कृषकों को 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने पर चर्चा के साथ-साथ कृषकों के सुझाव भी लिये। उन्होंने मुख्यमंत्री संरक्षित खेती के अन्तर्गत पाॅलीहाउस स्थापना पर जोर दिया। इसके साथ ही स्वजल परियोजना द्वारा नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से डा0 मेघा पंवार, उद्यान पर्यवेक्षक दिग्पाल सिंह नेगी, जडी बूटी सहायक सुरेन्द्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी रघुबीर सिंह, विकास खण्ड प्रभारी (कृषि) जयबीर सिंह नेगी सहित लगभग 78 कृषक उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे के तहत आठवें दिन पीएमजीएसवाई के द्वारा विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों के किनारे नालियों की सफाई, झाडियों का कटान और किलोमीटर स्टाॅन का रंगरोगन कार्य किया जा रहा है। पीएमजीएसवाई पोखरी द्वारा पलेठी मोटर मार्ग पर झाडियों का कटान, नालियों की साफ-सफाई, रंगरोगन व अनुरक्षण का कार्य किया गया।







