MEDIA LIVE : COVID-19 की तीसरी लहर को लेकर IMA ने जारी की सख्त चेतावनी
नई दिल्ली: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने सख्त चेतावनी जारी की है। आईएमए ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, इसलिए सरकारों को निश्चिंत नहीं होना चाहिए और भीड़भाड़ को काबू करना चाहिए।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के इस सबसे बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन ने कहा है कि ! घूमना फिरना यात्राएं करना भी जीवन का जरूरी हिस्सा है, लेकिन इसके लिए अभी कुछ वक्त तक इंतजार किया जा सकता है। बिना टीका लगवाए लोगों को ऐसी भीड़ भाड़ में शामिल होने की इजाजत देना कोविड की तीसरी लहर के फैलने का बड़ा कारण हो सकता है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना किए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों से वायरस फैलने का खतरा है।
आईएमए ने कहा कि महामारी के इतिहास को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है और इसे रोका नहीं जा सकता। मामले कम होने की वजह से ज्यादातार राज्य सरकारें कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं। इसे लेकर भी आईएमए ने चेताया है। कई राज्यों में भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को लेकर डॉक्टरों के संगठन ने चिंता जताई है। बता दें कि सोमवार को ओडिशा के पुरी में सालाना रथ यात्रा शुरू हुई। यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा इजाजत देने की बात भी चर्चा में है। ऐसी खबरों के बीच आईएमए का यह बयान आया है।