उत्तराखण्ड न्यूज़

आईएफएमएस सॉफ्टवेयर बना दिक्कत का सबब

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम हॉल) पौड़ी गढ़वाल में मुख्य कोषाधिकारी लखेन्द्र गांथियाल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को इंटीग्रेटेड फाइनेंशल मैनेजमेंट सिस्टम (आईएफएमएस) सॉफ्टवेयर के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। गौंठियाल ने कहा कि वेतन बिल, पार्टी बिल आदि से संबंधित कार्यां के सम्पादन हेतु आईएफएमएस एक नया सॉफ्टवेयर है, इससे कार्यालयों में पेपर वर्क कम होगा। कहा कि नया सॉफ्टवेयर के कारण कार्यालयों में अधिकारियों को कुछ टैक्निकल एवं हैंडलिंग समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इसी के मध्येनजर यह प्रशिक्षण कार्याशाला आयोजित की गई है, ताकि बिल जनरेट करने में आ रही दिक्कतों का समाधान किया जा सके।
कार्यशाला में डाटा सेंटर, देहरादून से मुकेश रावत ने प्रजेंटेंशन के माध्यम से आईएफएमएस सॉफ्टवेयर में आ रही हैंडलिंग समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पे रोल, पार्टी बिल, क्लेम, पेंशन, लोन आदि क्रिएट करना, बिल संशोधन करना और स्टेट्स रिपोर्ट आदि चैक करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्याशाला में डाटा सेंटर देहरादून से सुशील नौटियाल, अनुज सैनी सहित विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।