किसानों के लिए अच्छी खबर : “I am a village” योजना

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,देहरादून : कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने रिंग रोड स्थित किसान भवन सभाकक्ष में कृषि, उद्यान और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में कृषि मंत्री ने कसभी विभागीय अधिकारियों को किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन, मौनपालन, कुकुट फाॅर्मिंग, फ्लोरीकल्चर इत्यादि सभी में किसानों के कल्याण हेतु समेकित आधारित प्रक्रिया(इंटिग्रेटड बेस्ट प्रोसेज) से योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये। ये खबर आप मीडिया लाइव डॉट इन पर पढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केन्द्रीय स्तर पर तथा राज्य स्तर पर तकनीकी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें और उसमें माॅनिटरिंग मैकेनिज्म मजबूत करते हुए संचालित  योजनाओं को अमली जामा पहनायें बैठक में  “”I am a village””  योजना के बेहतर क्रियान्वयन और धरातल पर उसके वास्तविक परिणाम प्राप्त करने के सम्बन्ध में गहन मंत्रणा की गयी। मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव में 100 लोगों का समूह बनाकर उनको 15 लाख तक के ऋण की सुविधा कृषि व उद्यान उससे सम्बन्धित विभिन्न सहायक उद्यमों( पशुपालन, मत्स्य पालन, मौन पालन, कुकुट पालन इत्यादि) को करने के लिए दी जायेगी। समूह को अपनी गतिविधियों का प्रस्ताव तैंयर करना होगा और आपसी समन्वय से विभिन्न कार्यों को बेहतर परिणाम में तब्दिल करना होगा। ये खबर आप मीडिया लाइव डॉट इन पर पढ़ रहे हैं.
कृषि सचिव डी. संथिल पाण्डियन ने कहा कि “”I am a village””  योजन परफोर्मेंस आधारित होगी और लोगों को 15 लाख तक का ऋण विभिन्न किस्तों मे उनकी परफार्मेंस के आधार पर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन समूह द्वारा खुद किया जायेगा तथा जनपद व विकासखण्ड स्तर से उनके कार्यों की निगरानी की जायेगी।
इस अवसर पर कृषि व उद्यान विभाग से संबन्धित अधिक मौजूद थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग