अवैध शराब को लेकर हरिद्वार आबकारी विभाग आक्रामक !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार : जनपद में अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी विभाग द्वारा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक बड़े पैमाने अभियान चलाया जा रहा है आबकारी विभाग द्वारा अब तक हरिद्वार ग्रामीण लक्सर और रुड़की के कई क्षेत्रों से दो हजार लीटर कच्ची शराब सहित 20 हजार लीटर लहान और अवैध भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है.

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि हरिद्वार जनपद में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग द्वारा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है अब तक हरिद्वार ग्रामीण लक्सर और रुड़की के कई क्षेत्रों से 2 हजार लीटर कच्ची शराब 20 हजार लीटर लहन और कई अवैध भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है इनका कहना है कि अवैध शराब पर कार्रवाई करने में विभाग को काफी चुनौती का सामना करना पड़ता है क्योंकि घने जंगलों में अवैध शराब माफियाओं द्वारा कार्य किया जाता है मगर उसके बावजूद भी हमारे द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जाएगी।