MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड में सरकार और पार्टी चुनावी मोड में
मीडिया लाइव, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने छोटे से कार्यकाल में स्वागत सत्कार समारोह में उलझकर समय जाया नहीं करेंगे। उन्होंने तय किया है कि शासन की व्यवस्था जमाते ही वह फील्ड में उतर जाएंगे। उन पर 2022 के विधानसभा चुनाव का दबाव है।इसलिए उन्होंने तय किया है कि वे अब पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचे।
बता दें कि भाजपा सरकार और संगठन के तौर पर पूरी तरह विधानसभा चुनाव मोड में उतर चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि संगठन और सरकार के स्तर पर इसकी कार्ययोजना पर मंथन शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि ” मैं पूरे प्रदेश से वाकिफ हूं। ब्लॉक स्तर तक पूर्व में दौरे कर चुका हूं। मानता हूं समय कम है, लेकिन मैं जल्द ही प्रदेश के दौरे पर निकलूंगा। मेरा सभी ब्लाक मुख्यालयों तक जाने का प्रयास रहेगा। जनता का हित राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।प्रभारी मंत्रियों को संगठन का फरमान मुख्यमंत्री जहां फील्ड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनके मंत्रिमंडल के साथियों को भी भाजपा संगठन की ओर से आदेश हुआ है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों की हर विधानसभा में कम से कम संगठन एक मंडल की कार्यसमिति में भाग लेना होगा। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें अपने मंत्रालयों के जनहित में लिए गए फैसलों, कार्यक्रमों और नीतियों की जानकारी देंगे ताकि, कार्यकर्ता उनका घर-घर जाकर प्रचार कर सके। 12 से 25 जुलाई के बीच पार्टी की मंडल कार्यसमितियों की बैठक होंगी। सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों की हर विस के एक मंडल की कार्यसमिति में हिस्सा लेने को कहा गया है। संगठन के जिला प्रभारी हर मंडल तक पहुंचेंगे।