कुसौली गांव में दिखे एक साथ तीन-तीन गुलदार, गांव पहुंची वन विभाग की टीम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

पिथौरागढ़ न्यूज़ : सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में लोगों को गुलदारों का आतंक नजर आ रहा है। यहाँ दिगतोली गांव में काफी स्वाक्त से गुलदार सक्रिय देखा गया है। लेकिन अब कुसौली गांव में एक साथ तीन-तीन गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैली गयी है। यहाँ जनपद हेडक्वार्टर से करीब छह किमी दूर कुसौली गांव में बीते रोज लोगों को तीन गुलदार खेतों में टहलते दिखे। इससे गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी।

मालूम हो कि इस इलाके में गुलदार गांव में घुसकर मवेशियों और लोगों पर हमला कर रहे हैं। वन विभाग से शिकायत के बाद इन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके ग्रामीणों भारी के भय के साये में रात बिता रहे हैं। शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जा रहा है।

वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर माइक के जरिये लोगों को सतर्क कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ तीन गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण अपने खेती-बाड़ी का काम भी नहीं कर पा रहे हैं। लोगो को दर सत्ता रहा है कि ऐसे में गुलदार कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया है।