सबसे पहले महिलाओं को सम्मान से देखने की जरूरत
मीडिया लाइव : ‘बैलेंस फाॅर बेटर’ थीम के साथ अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, समूहों द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को सामाजिक बराबरी देने पर बल दिया गया।
प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।
बेटा और बेटी दोनों को समान अवसर देने की जरूरत है। बेटी के बिना समाज अधूरा है। आज महिलाऐं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रर्दशन के साथ हर क्षेत्र में आगे है। महिलाओं का सम्मान करने, बालक व बालिकाओं को समान शिक्षा देने, समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव न करने, उत्पीड़न व हिंसा रोकने, देहज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसे बुराईयों के प्रति लोगों जागरूक करने की आवश्यकता है। बच्चों की परवरिश में बेटा व बेटी दोनों को समान दर्जा देते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार देना सभी अभिभावकों की नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है. पुरूष और महिला एक दूसरे के पूरक है। आज महिलाऐं बेहतर शिक्षा हासिल कर हर क्षेत्र में आगे बढ रही है।