उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

किसानों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नरेबाजी,किसान विरोधी सरकार बता उत्पीड़न का लगाया आरोप

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की : रुड़की के प्रशासनिक भवन में आज किसानों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड़ मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस दौरान चौधरी पदम सिंह रोड ने कहा कि आज की बैठक में किसानों की गन्ना,विद्युत से संबंधित व अन्य समस्याओं को लेकर मंथन किया गया है। साथ ही साथ समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलने का समय भी तय किया गया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की विरोधी सरकार है। आज अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर है और सरकार किसानों की दरकिनार कर मनमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या आपदा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी है लेकिन सरकार ने किसानों को उचित मुवायजा नही दिया।अब किसानों को सरकार से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नही रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।