आबकारी विभाग ने छापा मार पकड़ी अवैध शराब
मीडिया लाइव, काशीपुर : काशीपुर आबकारी पुलिस ने दबिश देकर मानपुर रजवाड़ा कटोराताल गाजीग रम्पुरा व आलुफार्म में दबिश व छापेमारी की कार्रवाई की गयी। जिसमें 20 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गयी। कार्रवाई के दौरान दो लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के रुड़की व यूपी के सहारनपुर ग्रामीण इलाकों में अवैध कच्ची जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर लगातार जॉंच की जा रही है। सरकार के सख्त तेवरों के बाद इस पर प्रदेश भर में लगातार छापेमारी और दबिश की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरूबार को काशीपुर आबकारी विभाग ने कई क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। जिनके नाम राधा देवी पत्नी दीपक कटोराताल व फरार रम्पुरा शामिल हैं। साथ ही मौके से टीम ने 20 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है। यह जानकारी आबकारी निरीक्षक क्षेंत्र काशीपुर द्वारा दी गयी। छापेमारी में आबाकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, आबकारी सिपाही अनीता जाटव,प्रांतीय रक्षक दल के जसवन्त सिंह, संजीव कुमारव राजेश शामिल रहे।