नेशनल ग्लोबल न्यूज़

COVID-19: यहां मौत का आंकड़ा एक लाख के पार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

पूरी दुनिया में यूरोप (Europe) सबसे बुरी तरह से कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में है, यहां संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट: दुनिया भर में अगर कहीं सबसे अधिक तबाही कोरोना ने कहीं मचाई है, तो वह क्षेत्र है  यूरोप (Europe). यहां के कई देश इस महामारी में बुरी तरह फंस गए हैं. यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंच गई. अगर देखा जाए तो यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है. कोविड-19 (COVID-19) से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी ने इस बात का दावा किया गया है.यूरोप विश्वभर में कोरोना की सबसे बुरी चपेट में है, यहां संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं. वहां पिछले 14 घंटे में 285 मौतें दर्ज की गई हैं. पिछले हफ्ते की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा मौतें