जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला
मीडिया लाइव,चमोली : जिलाधिकारी सविन बंसल आपदाग्रस्त क्षेत्र में भीतरली, कंडरियाना क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जनजीवन सामान्य बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट प्रतीक्षा ने करें सीधे युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए जनजीवन सामान्य बनाने में जुट जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि खेत, खलियान, निजी भवन, ग्रामीण मार्ग, पुलिया, बिजली-पानी 2 दिन अन्तर्गत दुरूस्त हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में ही कैम्प करने के निर्देश दिए हैं। मजाड़ा, कार्लीगाड, फुलेत छमरोली के बाद आपदा प्रभावित पूर्ण रूप से कट ऑफ भितरली कंडरियाणा क्षेत्र में फिर पूरा प्रशासनिक अमला ऑन ग्राउण्ड हुआ। गाढ, गदेरे, ढौंड-ढंगार लांघते 5 किमी दुर्गम मार्ग पार कर डीएम प्रभावितों तक पंहुचे और उनकी पीड़ा साझा की इस दौरान उन्होंने आपदा से क्षति का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति को रिलिफ पहुंचाए बिना जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।
वही एक और खबर के मुताबक जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र में भीतरली किमाडी, कंडरियाणा में जिलाधिकारी सविन बसंल अधिकारियों को मौके पर ही कैम्प कर जनमानस की समस्या निस्तारण के निर्देश दिए थे, जिसके फलस्वरूप आज भीतरली कंडरियाणा में तहसीलदार, बीडीओ सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कार्मिक कैम्प कर रहे। वहीं क्षेत्र में क्षति का आंकलन कर मुआवजा वितरण कार्यवाही युद्वस्तर पर की जारी है। भीतरली कंडरियाणा में कृषि व भूमि क्षति के प्रभावितों को मुआवजा राशि चैक वितरित किए गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग द्वारा शिविर में अपने अधिकारी कार्मिंकों के माध्यम से क्षेत्र राशन कार्ड में नाम चढने से छूट गए पारिवारिक सदस्यों के नाम राशन कार्ड में अंकित किया जा रहे है। जिालधिकारी ने के स्पष्ट निर्देश हैं कि क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति को रिलिफ दिए जाने तक अधिकारी क्षेत्र में ही जमे रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक युवाओं को सूचित किया जाता है कि अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सहित चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।