उत्तराखण्ड न्यूज़

DPMWA सामाजिक सरोकारों से जुडे़ेगी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: देहरादून फार्मास्यूटिकल्स मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्तराखण्ड में सामाजिक क्षे़त्र में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का संकल्प लिया है। एसोसिएशन के तत्वाधान में देहरादून के एक होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फार्मा सेल्स मैनेजर ने भाग लिया।

डीपीएमडब्ल्यूए की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुनीत जैन ने की. जिसमें सामाजिक कार्यो मे भागीदारी करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत समय-समय पर रक्त दान शिविर, गरीब लोगों की सम्भव सहायता और प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फ्री मेडिकल सेवा और अन्य समस्याओं के समाधान में भागीदारी करने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन सभी सदस्यों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी एक जुट हो कर सहयोग करेगी। इस मौके पर डीपीएमडब्ल्यूए के सचिव नीरज नेगी, एवं सदस्य आदित्य भारद्वाज अनुराग मिश्रा, मोहिन्दर भण्डारी,रेनू कन्दर्व, पदीप गुप्ता, अनमोल जमलोकी,नवीन कुमार आदि ने भी सभी फार्मा सेल्स मैनेजरों के हितों के संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव नीरज नेगी दी।