उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

दून अस्पताल में दो संदिग्ध मरीजों की मौत, सैम्पल जांच को भेजे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया  लाइव, देहरादून : देहरादून स्थित दून अस्पताल के आइसीयू में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। दोनों को सोमवार और मंगलवार को यहां भर्ती किया गया था. मरने वालों में एक युवक है और दूसरा बुजर्ग.  मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने फिलहाल उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं।