रैन का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
मीडिया लाइव , गोपेश्वर: विकासखण्ड देवाल के दूरस्थ गांव रैन का भ्रमण कर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं एवं शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समयान्तर्गत समस्याओं का निस्तारण करने के निदेश दिये। प्राथमिक विद्यालय रैन में आयोजित जनता दरवार में फैटी, गरसू, पलबरा, रैन आदि गांवों के लोगों ने बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, पैदल मार्ग आदि से जुड़ी समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस अवसर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में संचालित योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा में कार्यरत श्रमिक, पेंशन, गठित महिला स्वयं सहायता समूहों आदिउ की जानकारी भी ली।
हाईस्कूल रैन के नवनिर्मित भवन में बिजली, पेयजल न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को विद्यालय भवन को टेकओवर करते हुए बिजली एवं पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करने के निर्देश  दिये। प्रा0वि0 रैन की क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर आपदा के मानकों के अनुरूप पाये जाने पर शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।
 पलबरा मोटर मार्ग पर किसानों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये। लोनिवि के अधिकारी ने बताया कि मुआवजा वितरण हेतु आंगणन शासन को भेजा गया है तथा धनराशि उपलब्ध होने पर मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। ग्रामीणों ने देवाल-मातमती मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण  करने की मांग भी की। ग्रामीणों ने बताया कि देवाल-मातमती मोटर मार्ग तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से डेंजर जोन बन गया है जिससे आवजाही में खासी परेशानी हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीमए को जाॅच कर पीएमजीएसवाई को एसपीआर के तहत आंगणन भेजने के निर्देश दिये। रैन-पलवरा मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा एलांइन्मेंट चेंज करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। मातमती मोटर मार्ग पर पुस्ता टूटने के कारण राइका बूरागाड में पानी घुसने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र पुस्ता निर्माण करने एवं पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
पलबरा मोटर मार्ग पर किसानों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये। लोनिवि के अधिकारी ने बताया कि मुआवजा वितरण हेतु आंगणन शासन को भेजा गया है तथा धनराशि उपलब्ध होने पर मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। ग्रामीणों ने देवाल-मातमती मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण  करने की मांग भी की। ग्रामीणों ने बताया कि देवाल-मातमती मोटर मार्ग तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से डेंजर जोन बन गया है जिससे आवजाही में खासी परेशानी हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीमए को जाॅच कर पीएमजीएसवाई को एसपीआर के तहत आंगणन भेजने के निर्देश दिये। रैन-पलवरा मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा एलांइन्मेंट चेंज करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। मातमती मोटर मार्ग पर पुस्ता टूटने के कारण राइका बूरागाड में पानी घुसने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र पुस्ता निर्माण करने एवं पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।गरसू गदेरे में क्षतिग्रस्त आरसीसी पुलिया का निर्माण राज्य सैक्टर से कराने के निर्देश दिये। बूरागाड में लोनिवि बल्र्ड बैंक द्वारा झूलापुल के धीमी गति से निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को झूलापुल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये। क्षतिगस्त तूना-चैक पैदल मार्ग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को कैम्पा के तहत मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बरसात के दौरान सड़कों पर आये मलवे का उचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश भी लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को दिये है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि कतिपय परिवारों को बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड न मिलने से जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध नही हो पा रहा है तथा कतिपय लोगों के बीपीएल कार्ड खो गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड खो गये है वे अपने कार्ड का क्रंमाक के साथ अपना आवेदन ग्राम प्रधान के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। मनेरगा मजदूरी का भुगतान न मिलने की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान खातों में किया जा चुका हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सभी मनरेगा श्रमिकों को अपने खातों को चैक कर अवगत कराने को कहा।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की जानकारी लेने पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूह निष्क्रिय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समूहों को  फिर से सक्रिय करने हेतु 07 सितंबर को न्याय पंचायत स्तर पर कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश एबीडीओ को दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त करने को कहा ताकि वो अपने गांवों में महिला एसएचजी का गठन कर सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र दानू, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख हरिन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान रैन कुंवर राम, अमर राम, एसडीएम थराली सीएस डोभाल, तहसीलदार एम लाल सहित विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
इसके बाद जिलाधिकारी आशीष जोशी ने संगम खेल मैदान देवाल पहुॅचकर संकुल देवाल द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की शरद एवं शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई भी की। उन्होंने संकुल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानकारी ली। बताया गया कि यहाॅ पर संकुल द्वारा जूनियर वर्ग में कब्बडी, खो-खो, दौड, वैटमिंटन, अतांक्षरी आदि प्रतियोगिताऐं करायी जा रही है जिसमें संकुल स्तर की सभी निजि एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे है।
 
			






