MEDIA LIVE DEHRADUN NEWS : गांव पहुंचे डीएम देहरादून, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं!
MEDIA LIVE, DEHRADUN NEWS
मीडिया लाइव: राज्य के मुख्य सचिव ने जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान करने को जो निर्देश दिए थे, उन्हें पूरा करने को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने सोमवार को तहसील विकासनगर के दूरस्थ ग्राम पंचायत तौली, फूड लांघा पपड़ियान क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान वे पंचायत घर तौली में लोगों से रूबरू मिले और उनकी समस्याएं सुनी।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE, DEHARADUN NEWS : पर्यावरण बचाओ आंदोलन के तहत टपकेश्वर महादेव में पौधरोपण
गांवों की मुख्य समस्याएं क्या रही ?
ग्रामीणों की मुख्यतः समस्याओं में अंदरूनी सड़क, पानी, लाॅ वोल्टेज, दूरसंचार, परिवहन, स्वास्थ्य से संबंधित प्राप्त हुई जिस पर उन्होने संबंधित विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों को मौके पर तथा उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं को निस्तारित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समस्याओं का शासन निस्तारण शासन स्तर से होना है ऐसी समस्याओं के निस्तारण को शासन को पत्र प्रेषित कर निस्तारण का अनुरोध किया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में जलजीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाई गई है, किंतु पानी का प्रेशर ना होने के कारण पेयजल की समस्या हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जलजीवन मिशन के अन्तर्गत आगणन तैयार करने को कहा। ग्रामीणों ने आंतरिक मार्ग बड़कोट रोड 2 किलोमीटर रघुबीर चंदेल आदि के घर तक लगभग 400 मीटर कच्ची रोड को पक्का करने की। इसपर जिलाधिकारी ने उक्त रोड का निरीक्षण किया, तथा मुख्य विकास अधिकारी को दूरभाष पर जिला योजना के माध्यम से उक्त मार्ग को बनाए जाने को बजट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। यहां लोगों ने लो- वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने को कहा। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
धरातल पर जा कर समस्याओं का हल निकालें फील्ड अधिकारी कर्मचारी: आर राजेश कुमार
जिला अधिकारी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की फील्ड स्तर के अधिकारी अपने-अपने कार्य स्थलों पर भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक इधर-उधर ना भटकना पड़े ।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनमानस की समस्याओं के मौके पर एवं त्वरित गति से निस्तारण को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में जन-समस्याओं के समाधान व विकास योजनाओं का निरीक्षण तथा क्षेत्र भ्रमण कर दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं एवं वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए उनका समाधान करने के लिए अपर अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों का रोस्टरवार क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं, तथा सम्बन्धित अधिकारियों को भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को सन्दर्भित कर उनका निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।
आगे भी गांवों में पहुंचने का सिलसिला रहेगा जारी
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आगे भी ग्राम चिन्हित कर भ्रमण कार्यक्रम कर दुरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता व समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा।
ये अफसर रहे डीएम की मौजूदगी में शामिल
इस दौरान उप जिलाधिकारी विकास नगर सौरभ असवाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांघड़, ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा देवी, खंड विकास अधिकारी, जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: ? ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE, BADRINATH NEWS : बद्रीनाथ में निर्माण कार्यों का जायजा लिया डीएम हिमांशू खुराना ने