जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
मीडिया लाइव, गोपेश्वर: जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बुधवार को जिला अस्पताल में मेडिकल, सर्जिकल, आॅपरेशन थियेटर आदि वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिये, जिससे लोगों को बेहद किफायती दामों पर दवाईयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने माॅरचुरी वैन में एयर कन्डीशनर लगाने तथा वर्न वार्ड में व्यवस्थायें ठीक करने के निर्देश दिये। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी के लिए सिटि चार्टर बोर्ड चस्पा करने को भी कहा। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में धु्रमपान निषेध संबधी चेतावनी बोर्ड भी चस्पा करने को कहा। जिला अस्पताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक स्थापित करने तथा मेडिकल वेस्ट का उचित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिये। वार्डो में मरीजों के परिजनों का मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भांगीरथी जंगपांगी ने बताया कि जिला अस्पताल में सृजित 25 पदों के सापेक्ष 17 डाॅक्टर की तैनाती की गयी है। जिसमें से 12 डाॅक्टर कार्यरत है तथा 5 डाॅक्टर लम्बे समय से मेडिकल एवं उपार्जित अवकाश पर चल रहे है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल परिसर में सिटि चार्टर बोर्ड तथा धू्रमपान निषेध चेतावनी बोर्ड लगाये जायेंगे तथा मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से डिस्पोजल किया जा रहा है। इस अवसर एसीएमओ डा. मंयक बडोला सहित अस्पताल प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।