गैरसैंण में जुटा पहाड़ी समुदाय वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग
मीडिया लाइव, गैरसैंण/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के हाल ही में संपन्न बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समुदाय के प्रति कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर राज्य भर में व्यापक आक्रोश फैल गया है। इस मामले ने लोगों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, जिसके चलते गैरसैंण में आज (गुरुवार) एक बड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राज्य के विभिन्न संगठनों और आंदोलनकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गैरसैंण में आयोजित इस स्वाभिमान रैली में राज्य आंदोलनकारी, यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल), मूल निवास भू कानून समिति, गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति जैसे कई प्रमुख संगठन शामिल हुए। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनके द्वारा पहाड़ी समुदाय के प्रति कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों की कड़ी निंदा की।
रैली के बाद गैरसैंण के रामलीला मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने वित्त मंत्री के खिलाफ अपना गुस्सा और असंतोष व्यक्त किया। सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि मंत्री द्वारा पहाड़ी समुदाय के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना उनके स्वाभिमान पर चोट करने के समान है। इस घटना ने राज्य के लोगों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है और इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज होने की आशंका है।
इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों ने वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ शब्दों का नहीं, बल्कि पहाड़ी समुदाय के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।