देहरादून में कोरोना के रैपिड टेस्ट शुरू
मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून के हॉटस्पॉट इलाकों में कोरोना संभावित संक्रमितों की रैपिड टेस्टिंग शुरू हो गई है. कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिशें जारी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हर मुमकिन कोशिश जारी है. शहर में चिन्हित किये गये हाॅट स्पाॅट क्षेत्र भगत सिंह कालोनी, कारगीग्रान्ट, लक्खीबाग तथा डोईवाला क्षेत्र में केशवपुरी बस्ती, झबरावाला जो कि पहले ही घोषित हाॅट स्पाट है, इसके अलावा हाल ही में आइएसबीटी से लगी हुई आजाद काॅलोनी भी हाॅट स्पाट चिन्हित की गई है यहां दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह जानकारी डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि जो नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हुए हैं वह पहले से ही क्वारेंटाइन थे, इसलिए इन पूरे इलाकों में बीमारी की गंभीरता को देखते हुए में रेपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है, उन्होंने कहा कि आगे व्यापक स्तर पर टेस्ट किये जाएंगे यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. इसमें जो लोग क्वारेंटाइन हैं उनका यह टेस्ट प्राथमिकता से कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
राहत कार्य जारी हैं, लोग बढ़-चढ़कर कर रहे मानवता को बचाने में सहयोग :-
डीएम आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, वेस्ट वाॅरियर संस्था, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन, बेबी मायरा सिंघल फैमिली, महादेव एसोसिएट्स, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, एल्थम बैकरी द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
ताकि निराश्रित पशु न रहें भूखे:
जिला प्रशासन की टीम ने स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया ।
आपदा कंट्रोल रूम को मिल रही हैं लगातार सूचनाएं : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में मंगलवार को 33 काॅल आई , जिसमें, ई-पास हेतु 12, राशन हेतु 15 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 काॅल आई ।
कन्ट्रोल की दुकान से सस्ते में आलू-प्याज
निचले माध्यम वर्ग के लोगों को किसी भी तरह से महंगाई का शिकार न होना पड़े इसके लिए सस्ते गल्ले की दुकानों के जरिये सस्ते दामों में:- आलू-प्याज के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं है. मंगलवार को देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट 50 रुपये की कीमत में 5 सौ पैकेट बेचे गए.
सस्ते दामों में वैन से बेची गई सब्जियां : प्रशासन ने अधिकृत 15 मोबाइल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 61.39 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन ने भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 32, लक्खीबाग में 8, कारगीग्रान्ट में 22, तथा आजाद कालोनी में 15 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। ।
देहरादून में मंगवार के कोरोना वारियर्स लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के देखते हुए मंगवार के कोरोना वाॅरियर में सिविल सोसायटी से शहरभजन सिंह, जोनल इंचार्ज, मसूरी जोन संत निरंकारी मण्डल, देहरादून ये प्रशासन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
वहीं आज के कोरोना वाॅरियर शासकीय विभाग से वरूण चैधरी,(आई.ए.एस) उप जिलाधिकारी मसूरी, ये देहरादून से मसूरी क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं राहत सामग्री वितरण कार्यों का कुशल नेतृत्व कर सम्पादित करवा रहे हैं।