CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट के बाद फायरिंग, 12 जवान शहीद, 40 जख्मी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर IED और गोलियों से हमले की खबर है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 12 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 44 जवानों के जख्मी होने की खबर है. आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उरी के बाद इसे पहला इतना बड़ा हमला माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सीआपीएफ के काफिले में दर्जनभर गाड़ियां शामिल थीं. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया है. फिर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों ने IED के साथ ग्रेनेड भी फेंका. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.