उत्तराखण्ड न्यूज़

कांजी हाउस में दुर्दशा से गुजर रही हैं गाएं, गो प्रेमी नाराज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर से हृदय विदारक घटना देखने को मिली है । एक कांजी हाउस में गायों की आंखें तक निकली नजर आ रही हैं । इस घटना को लेकर सभी गौ प्रेमी नाराज है. देहरादून का कांजी हाउस अक्सर विवादों में रहता है क्योंकि गायों की खस्ता हालत और उनकी स्थिति को लेकर कई बार सवाल उठाते रहे हैं। एक बार फिर से कांजी हाउस के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई गाय मृत दिख रही हैं। जिनकी आंखें भी निकली हुई हैं हालांकि लोग मान रहे हैं की चिल कौवा या गिद्ध की वजह से उनकी आंखें निकाली होगी।

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कांजी हाउस का मुआयना किया और कांजी हाउस से संबंधित कर्मचारी को लताड़ भी लताड़ भी लगाई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर भारी अनियमित को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।। कांजी हाउस में गाय की देखरेख को लेकर जो लापरवाही बढ़ती गई है उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उन्होंने मामले में पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया जिसे प्रतीत होता है कि गांव की मौत उनकी लापरवाही के द्वारा हुई है।।वहीँ नगर आयुक्त का कहना है जो भी गौशाला संचालक है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी