अन्य

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : एक दिन में 216 मामले, विकट हुए हालात

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , देहरादून: उत्तराखण्ड में अभी जो खबर आई है वह अपने आप में सनसनी खेज कही जा सकती है. प्रदेश में आज कोरोना ने अभी तक का सबसे बड़ा उछाल मारा है. राज्य में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 716 हो गई है. एक दिन में 216 मरीज सामने आए हैं. दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा महज 602 था.

अभी स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखण्ड ने कोरोना के नए मामले जारी किए हैं. जिसमें एक बार फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोगों के तादात बढ़ कर आई है. इस वक्त सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कुमाऊं मंडल के नैनीताल में जिले में मिले हैं. यहां अभी जारी रिपोर्ट में 82 मामले पॉजिटव आए हैं. वहीं देहरादून में एक बार फिर से 17 मरीज संक्रमित मिले हैं. वहीँ अल्मोड़ा में- 6, उत्तरकाशी-4, पौड़ी-3, ऊधम सिंह नगर-1 व हरिद्वार में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया है.

राज्य में इस वक्त कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 716 हो गई है. एक दिन में 216 कोरोना पॉजिटिव का आना दहशत का पर्याय बनता जा रहा है.