उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइमसियासत

उद्यान घोटाले को लेकर कांग्रेस मुखर !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस एक बार फिर उद्यान घोटाले को लेकर मुखर होती नजर आ रही है कोंग्रेस प्रवक्ता का रुख है कि सरकार की नाक के नीचे उनके विधायक ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया और सरकार ने उस पर थोड़ा भी संज्ञान नहीं दिया इसे यह माना जाता है कि कहीं न कहीं सरकार की भी मिली भगत विधायक के साथ इस घोटाले में है उन्होंने 7 और पर रानीखेत विधायक परखा रुक लगाया कि विधायक ने अपने छोटे भाई को लाभ पहुंचाने के लिए सारे नियम कायदे कानून ताक पर रख दिए और करोड़ों का चुनाव राज्य को लगा दिया साथ ही किसानों के हिट पर भी विधायक ने डाका डालने का काम किया है ऐसे में भाजपा क्या अपनी इस विधायक पर कोई कार्यवाही करेगी या फिर अन्य प्रकरणों की भांति रानीखेत विधायक को भी सरकार की तरफ से क्लीन चिट मिल जाएगी