उत्तराखण्ड न्यूज़

गुणवत्तापरक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : ग्रामीण निर्माण विभाग और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की विभागीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापरक कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने पूर्ण हो चुके कार्यों को हैंडओवर किए जाने, एनओसी प्रक्रियाओं को समयबद्ध करने तथा शासन स्तर पर लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कराये जा रहें कार्यों व लंबित कार्यों की प्रगति में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्यदायी संस्था के रूप में किये गए कार्यों में मॉडल स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैण एवं ग्राम पंचायत सारकोट में सौंदर्यीकरण का प्रमुख कार्य हैं, जिसकी पीपीटी देख कर जिलाधिकारी ने कार्यों की सराहना की। वहीं डीएलडीए की ओर से सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि प्रस्तावित 31 पार्किंग परियोजनाओं में से 4 पूर्ण हो चुकी हैं तथा 10 पर तेजी से कार्य जारी है, शेष परियोजनाएं शासन स्तर से व अन्य कारणों से लंबित हैं। बैठक में आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अल्ला दिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।