सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का शिलान्यास
देहरादून : शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने आईटी पार्क देहरादून में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) भवन का शिलान्यास किया। भूकम्परोधी इस बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है। इस भवन के बनने से आपदा की चुनौतियों से निपटने में मदद मिल सकेगी।
अभी तक आपदा प्रबंधन का कामकाज सचिवालय से देखा जा रहा था. जिससे आपदा संबंधी जरूरी काम काज और स्टाफ के बैठने तक के लिए जगह की कमी महसूस की जा रही थी जिससे आपदा के समय सम्बंधित इलाकों में निगरानी और जरूरी दिशा निर्देशों के काम में अकसर व्यवधान पैदा होता था.