रुद्रप्रयाग में नारी शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
मीडिया लाइव, रुद्रप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। इस दौरान उनके द्वारा प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक रोड शो कार्यक्रम किया गया।
सीएम धामी के स्वागत के लिए यहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। डोल दमाऊं के साथ सीएम धामी का स्वागत किया गया। रोड शो के बाद सीएम नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग में प्रतिभाग करने पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम उत्तरखंड में जल सामान नागरिक संहिता कानून लाने वाले हैं . इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. जैसे ही कमिटी ड्राफ्ट सरकार को सौंपेगी इसे परदेश हित में लागू किया जाएगा . इसके अलावा उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद के खिलाफ हमने जबरदस्त अभियान चलाया और सरकारी जमीन मुक्त कराई. धामी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी देश में बीजेपी और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को भी जनता के सामने रखा.







