चमोली : 15 में से 14 सैम्पल निगेटिव आये

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: कोरोना वायरस #COVID -19 संक्रमण रिपोर्ट से जिले को बड़ी राहत मिली है. मुख्य चिकिसाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले से कुल 15 ब्लड सैंपल में से 14 की रिपोर्ट आई नेगेटिव आई है. इसके अलावा मामले की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जा रहा है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर बीते सोमवार को 24 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में भेजा गया। होम क्वारेन्टाइन में अब 1684 लोग चल रहे है। अभी तक 3738 लोगों में से 2054 लोग होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 13 अप्रैल को 37 गांवों में घर-घर जाकर 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विगत सोमवार को बाहर से आए 6 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया। अब तक 131 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया, जिसमें से 22 लोग क्वारेन्टाइन अवधि पूर कर डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 109 लोग अभी भी क्वारेन्टाइन में रखे गए है।

कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर 6 मरीजों को भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 15 लोगों के ब्लड सैंपल कोरोना जाॅच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 14 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि एक सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कोरोना का अभी तक कोई भी पाॅजेटिव केस सामने नही आया है।

जिले में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 5254 लोगों से संपर्क किया है।

कोरोना संकट की इस घटी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन द्वारा गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में 13 अप्रैल तक निःशुल्क 3370 ड्राई राशन किट तथा 1718 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 29 मजदूरों को रखा गया है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।