उत्तराखण्ड न्यूज़

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल और छाता का किया वितरण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गदरपुर : आज विधयाक अरविन्द पांडये के निवास पर उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को छाता कम्बल आदि विधायक अरविन्द पांडेय द्वारा सैकड़ो श्रमिको को वितरण किया गया, वितरण कार्यक्रम के दौरान मौके पर पूर्व विधयाक राजकुमार ठुकराल,जिलाउपाध्यक्ष काशीपुर हिमांशु सरकार मौज़ूद रहे . इस पर विधायक अरविन्द पांडये ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत हमारे श्रमिको बीच बीच में इस तरह के लाभ दिये जाते हैं सर्दियों में कम्बल और बरसात में छाते की ज़रूरत पड़ती हैं, साथ ही कहा सेनटरी पेड अभी नही आये जैसे ही आऐंगे सभी पंजीकृत श्रमिकों के घर पहुँचा दिया जायेगा.
आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए और विधायक अरविन्द पांडये को अपने विधानसभा से लोकसभा चुनाव का सयोंजक बनाने पर उन्होंने कहा कि जैसे पिछली दो बार बीजेपी ने अपना परचम लहराया था थी उसी तरह फिर से मोदी सरकार विकट बहुमत से आएगी.