BJP उम्‍मीदवार होंगी कोडरमा अन्‍नपूर्णा , रांची से संजय सेठ व चतरा से लड़ेंगे सुनील सिंह

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : लालू प्रसाद यादब की राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आई अन्‍नपूर्णा देवी को पार्टी ने कोडरमा से उम्‍मीदवार बनाया है। चतरा से एक बार फिर सांसद सुनील सिंह को प्रत्‍याशी बनाया गया है। वहीँ सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि भाजपा ने रांची सीट पर संजय सेठ पर दांव खेला है। इससे पहले निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी का टिकट कटना लगभग तय हो गया था। जिन तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्‍याशी घोषित किए हैं, उनमें चतरा में बीते 2 अप्रैल से ही नामांकन भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी सुदेश महतो की आजसू पार्टी को भी एक सीट दी है।गिरिडीह सीट से आजसू ने राज्‍य सरकार के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के चनाव लड़ने की घोषणा की है। वे 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इधर टिकट नहीं मिलने से नाराज रांची के वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 17 को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। रामटहल चौधरी ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय को लगभग 2 लाख मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी ।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए झारखंड की 14 सीटों पर चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। लोहरदगा, चतरा और पलामू में 29 अप्रैल को मतदान होगा। कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग में वोटिंग की तारीख 6 मई रख्‍ी गई है। गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम में 12 मई को जबकि राजमहल, दुमका और गोड्डा में 19 मई को वोटिंग होगी। बता दें कि चार चरण के मतदान के लिए भाजपा ने 14 में से 10 उम्मीदवार का नाम पहले ही फाइनल कर दिया था। पार्टी ने शनिवार को 3 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।

कहा जा रहा है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के शुरू होते ही राष्‍ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका देने वाली प्रदेश अध्‍यक्ष अन्‍नपूर्णा देवी के लिए यह बड़ा और खास इनाम है। लालू प्रसाद यादव की नजदीकियों में शुमार अन्‍नपूर्णा को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कोई कोर-कसर उठा नहीं रखा था। ऐसे में भाजपा के पाले में आने के बाद जिस तरह से अन्‍नपूर्णा देवी ने कोडरमा-रांची-दिल्‍ली के गलियारे में धमक दी, उससे लग रहा था कि भाजपा चुनाव में अन्‍नपूर्णा पर बड़ा दांव लगाएगी।

इधर खादी बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय सेठ को रांची से लोकसभा प्रत्‍याशी बनाकर भाजपा ने सबको चौंका दिया। हालांकि, यहां से आदित्‍य साहू और अमिताभ चौधरी का नाम भी टिकट के आशान्वितों में शामिल था। राजनीतिक विश्‍लेषक इस टिकट को संजय सेठ का हाल के दिनों में हाई कमान से नजदीकी होने का इनाम बता रहे हैं।