उत्तराखण्ड न्यूज़

चमोली वालों को नहीं होना पड़ेगा परेशान: कोरोना के हल्के लक्षण वालों के लिए भराड़ीसैण में सीसीसी शुरू

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: कोविड-19 वायरस के बिना लक्षण #Asymptomatic और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए भराडीसैंण में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) का संचालन शुरू हो गया है।

जिला प्रशासन ने इसके लिए भराडीसैंण में 710 बैड तैयार किए है और इसके संचालन को  मेडिकल ऑफिसर, फेसलिटी मैनेजर, डाॅक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड वाॅय, स्वीपर, इत्यादि स्टाॅफ की तैनाती की गई है।

सीडीओ हंसादत्त पांडे ने शुक्रवार को भराडीसैंण में सीसीसी संचालन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल टीम एवं अन्य कार्मिकों की तैनाती करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, शौचायल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नियमित साफ सफाई एवं परिसर को सेनेटाइज्ड रखने को कहा। सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना के बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों को अब अस्पताल में भर्ती नही किया जाएगा। ऐसे मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में ही उपचार किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, फेसलिटी मैनेजर राकेश पल्लव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे