बागेश्वर उपचुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना!
मीडिया लाइव, बागेश्वर : विधानसभा उप निर्वाचन के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है! 188 पोलिंग पार्टियों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कॉलेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया!
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्र को 3 जोन व 28 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से जिला कंट्रोल रूम एवं आरओ को देना सुनिश्चित करेंगे। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम व मतदान कार्मिकों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है!