अवैध शराब के 192 पव्वों के साथ महिला गिरफ्तार
मीडिया लाइव देहरादून: पटेल नगर पुलिस ने रविवार शाम चेकिंग के दौरान ब्रहमपूरी में एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी महिला से देशी शराब के 192 पव्वे बरामद किये गए.
पटेल नगर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार चेकिंग के दौरान आरोपी महिला उषा देवी पत्नी महेंद्र निवासी ट्यूबवेल नम्बर चार पटेलनगर को अवैध शराब के 192 पव्वों के साथ पडा गया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जारी बयान में अभियुक्त के विरुद्ध पहले भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. इसे अलावा कई अन्य मामलों में आरोपी के विरुद्ध मुकदमें दर्ज हैं. वहीँ न्यायालय अभियुक्त के खिलाफ कई बार गर जमानती वारंट जारी कर चुका है. इनकी भी तामील की गई है. सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
 
			






