मौसम बदलते ही छाती एवं हार्ट मरीज बढ़ने लगे हैं
मीडिया लाइव, ऊधम सिंह नगर : मार्च के महीने में सुबह शाम ठंड और दोपहर को गर्मी के चलते हार्ट अटैक व छाती के बीमारी ज्यादा होने लगे हैं। इस विषय पर रुद्रपुर के हार्ट छाती एवं लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर नितिक बठला ने कहा है कि मौसम बदलने के साथ हार्ट अटैक सांस लेने में दिक्कत लिवर में इन्फेक्शन ज्यादा होने लगे हैं इसका बचाव के लिए सुबह वॉक करना चाहिए व्यायाम करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहां है कि खाने में तेल युक्त सामान को कम कर देना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा है कि ज्यादा पसीने आ रहे हो या घबराहट हो रहा हो तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखा देना चाहिए .