उत्तराखण्ड न्यूज़नौकरी-युवा जगत-स्वरोजगार

उत्तराखण्ड में यहां करें नौकरी के लिए आवेदन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत वन विभाग में वन आरक्षी के 1218 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जनपद के वन आरक्षी पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि इन पदों पर आॅनलाईन आवेदन और ई-चालान प्रिन्टआॅउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गयी है तथा ई-चालान, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित है।
रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 623, पिछडा वर्ग में 211, अनुसूचित जाति के 310 तथा अनुसूचित जनजाति के 74 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी 08 अगस्त से 20 सितंबर तक वन आरक्षी पदो के लिए अधीनस्त चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। वन आरक्षी के रिक्त पदों पर आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। भर्ती हेतु पुरूष अभ्यर्थी की ऊॅचाई 163 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 सेमी होने के साथ भर्ती हेतु पुरूष अभ्यर्थी को 25 किमी व महिला अभ्यर्थी को 14 किमी की दौड़, लम्बी व ऊॅची कूद आदि शारीरिक दक्षता भी उत्तीर्ण करनी आवश्यक है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे। विभिन्न श्रेणियों में नियमावली के अनुसार प्रदत्त उच्चतम आयु सीमा में छूट अनुमन्य होगी। आवेदन करने हेतु आवेदक द्वारा भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड, परिषद या उत्तराखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से कृषि या विज्ञान में इण्टरमीडिएट या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक की प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष सेवा होने पर तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी‘ प्रमाण पत्र या ‘सी‘ प्रमाण पत्र होने पर अधिमान दिया जायेगा। उन्होंने जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को वन आरक्षी पद पर भर्ती हेतु अभी से परीक्षा में जुट जाने के साथ आॅनलाइन फाॅर्म का गहरायी से अध्ययन करने को कहा। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति का अवलोकन कर सकते है।