सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
मीडिया लाइव, देहरादून : रुड़की में उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। वही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों रुड़की के बोट क्लब से पैदल हजारों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची।
जहां पर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एएसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार से मांग रखी कि या तो उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए या वेतन भोगी बनाया जाए। वही उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि 9,300 का मानदेय मिलता है। जहां तीन से चार घंटे की ड्यूटी होती है। उन्हें 24 घंटे काम करना पड़ता है। जहां सरकार नारी सशक्तिकरण को लेकर काम कर रही है। ऐसे में जब महिला सशक्त नहीं होगी तो कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती कार्य बहिष्कार रहेगा। उन्होने कहां कि वैसे सरकार से पूरी आशा है कि उनकी मांग सरकार जरूर सुनेगी। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज निर्णय नहीं आता तो कल दिल्ली कुछ किया जाएगा।