करोडो से बनेगा आँचल का अक्वापार्क
मीडिया लाइव, सितारगंज : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया वमनपुरी से लेकर पड़ागांव तक जो शक्तिफार्म की लाइफ लाइन रोड जो दर्जनों ग्रामसभाओं को जोड़ती है उसके लिए 12 करोड रुपए का टेंडर स्वीकृत कराया है जिसका आज कार्य प्रारंभ हो चुका है इसके अलावा आंचल का एक्वा पार्क यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिसकी लागत 96 करोड रुपए है शक्तिफार्म के राजनगर में बनने जा रहा है.
जून जुलाई में हम इसका शिलान्यास करेंगे। मिनी स्टेडियम की डिमांड पर इंटर कॉलेज में छात्रों के खेल के लिए मिनी स्टेडियम बनेगा जिसके लिए 58 लख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं शहर में पार्क की समस्या भी बहुत थी जिसको लेकर लगातार लोग मांग कर रहे थे जल्दी सितारगंज वासियों को पार्क और पार्किंग की व्यवस्था नगर के बीचों बीच दी जाएगी कैबिनेट मंत्री ने रेल लाइन पर भी बताया है कि सितारगंज को चुनाव के बाद रेल लाइन से जोड़ा जाएगा।
 
			






