उत्तराखण्ड न्यूज़

अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रो में बांटी जा रही राशन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में गरीब, मजदूर व निराश्रित लोगों को जिला प्रशासन तहसीलों के जरिये ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में भोजन किट उपलब्ध कराये जा रहे है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी, नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न तहसीलों में वर्तमान तक 2899 जरूरतमंद लोगों को राषन किट से लाभान्वित किया गया है। जिला अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये है कि कोई भी गरीब मजदूर व जरूरतमंद व्यक्ति बिना भोजन के न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक दूरी व लाॅकडाउन का कढाई से पालन करने के निर्देष दिये है। जिला अधिकारी ने बताया है कि प्रषासन द्वारा संचालित रोटी बैंक में वर्तमान तक 57 हजार फूड़ पैकेट वितरित किये गये है।