अगले मंगलवार को टिहरी जिले में बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नई टिहरी: लोक सभा चुनाव की मतगणना के दिन आगमी 4 जून को टिहरी गढ़वाल जिले में सभी प्रकार की शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध का उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।

जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी विदेशी मदिरा के थोक और फुटकर अनुज्ञापन, डिपार्टमेंटल स्टोर, बार, सैन्य कैन्टीन, बॉटलिंग प्लांट, हैम्प, और एक दिवसीय मदिरा अनुज्ञापन 4 जून को पूरी तरह से बंद रहेंगे। यह प्रतिबंध होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान और किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर लागू होगा।

मतगणना दिवस पर लागू होने वाले इस प्रतिबंध का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि मतगणना प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके और जिले में शांति और व्यवस्था बनी रहे। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

इस कदम से निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।