मनोरंजन-लाइफ-स्टाइल

अजय देवगन शहीदों के परिजनों को देंगे आर्थिक मदद

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
फिल्म शिवाय का पोस्टर .
फिल्म शिवाय का पोस्टर .

मीडिया लाइव, एंटरटेंटमेंट : ऐक्शन अभिनेता अजय देवगन ने उड़ी अटैक में भारतीय सेना के शहीद सैनिकों के  परिजनों  को आर्थिक सहायता देने का की घोषणा की है.  अजय देवगन ने कहा है कि इसके लिए दर्शकों को उनकी फिल्म ‘शिवाय’ देखनी होगी। जो अगले सप्ताह इस दिवाली पर रिलीज हो रही है.                                                             फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, इसे देखते हुए फिल्म के प्रमोशन के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.  फिल्म शिवाय के निर्देशक और अभिनेता अजय ने कहा फिल्म रिलीज के पहले दिन के सबसे बड़े शो यानि जिस शो का कलेक्शन सबसे अधिक होगा, वो उड़ी अटैक  में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को दिया जाएगा।’इस ऐलान के चलते ही  अजय ने फिल्म के बितरकों को कलेक्शन भेजते रहने की हिदायत तक दे दी  है।  अजय की दूसरी निर्देशित मूवी है ‘शिवाय’.  फिल्म में वो एक पर्वतारोही का रोल प्ले कर रहे हैं.  फिल्म में एरिका कार और साएशा सहगल भी अभिनय कर रही हैं.