अधिकारियों को निर्देशित किया
मीडिया लाइव : विकासखण्ड घाट के दूरस्थ राजकीय इण्टर काॅलेज सितेल में जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर, जनता दरवार का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्य रूप से सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, आवास, दैवीय आपदा आदि से जुड़ी 112 समस्याऐं, शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 46 समस्याओं/शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह ने अपने संबोधन में दूरस्थ क्षेत्र सितेल में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन करने हेतु जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछडा क्षेत्र है। यहाॅ के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिक से अधिक ऐसे शिविरों का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने बताया कि यहाॅ के कई स्कूलों में बच्चे जमीन में बैठकर पढाई करते थे, जिसको देखते हुए मैने विधायक निधि से फर्नीचर की व्यवस्था की गयी। उन्होंने कहा कि यहाॅ के स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी है। इसके लिए ई-लर्निंग व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आलू पैदावार अधिक मात्रा में होती है, तथा किसानों को आलू का उचित मूल्य नही मिल पाता है, जिसके लिए उन्होंने थराली व घाट में कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से छोटी-छोटी लाभप्रद योजनाऐं बनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।
ं शिविर में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं सुनी। उन्होंने जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का शीघ्र निरस्तारण करने के निर्देश दिये। बहुउद्देशीय शिविर में जोखना, आला, सितेल, गेरी, सीख, कनोल, पंजाचोखा, पेयरी, गुलाडी आदि गांवों के लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग आदि से जुडी समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। सितेल-कनोल मोटर मार्ग के लम्बे समय से निर्माण न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव सितंबर में शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति के बाद मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। क्षेत्र में पेयजल की शिकायत पर उन्होंने पेयजल निगम को एनआरईडब्लूपी स्कीम के तहत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर बताया कि नवम्बर एवं मार्च में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इस संबध में शिक्षा निर्देशालय को प्राथमिकता के तौर पर इस क्षेत्र के विद्यालयों में तैनात करने का प्रयास किया जायेगा। स्वच्छता पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों को स्वयं गन्दगी न फैलाने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
शिविर में क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख एवं जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के गरीब तबके के आठ परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किये गये। आर्थिक सहायता लेने वालों में पुष्पा देवी, देव सिंह, बैशाखी देवी, अंशी देवी, गब्बर सिंह, शांता देवी, पारसिंह व पूरण लाल शामिल थे। वही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सितेल व गुलाडी गांव की महिला मंगल दल की अध्यक्षा बैशाखी देवी व यशोदा देवी को भी सम्मानित किया गया। राइका सितेल, कक्षा 9 में अध्ययनरत विकलांग छात्र कुलदीप सिंह की प्रतिभा को देखते हुए जिलाधिकारी ने होनहार छात्र को भी सम्मानित किया। बता दें कि छात्र कुलदीप सिंह के दोनों हाथ बचपन में बिजली के तार गिरने से जल गये थे। दोनों हाथ न होने के बावजूद पैरों से लिखने वाला यह छात्र हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है। यही नही यह छात्र बाॅलीबाल, बैंटमिंटन, कैरम आदि खेल भी खेलता है। उसके माता-पिता की इच्छा है कि उनका बेटा देश के लिए काम करें।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के आयुर्वेदिक द्वारा 102, होम्योपैथिक द्वारा 52 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम द्वारा क्षेत्र के 04 विकलांगों का परीक्षण कर विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। पशुपालन द्वारा 20 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्ल दवा वितरित की गयी।
ग्राम्य विकास/पंचायती राज विभाग द्वारा 12 लोगों कोे परिवार रजिस्टर की नकल, 02 विवाहित प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। राजस्व विभाग द्वारा 02 आय व 1-1 स्थायी निवास, जाति व पर्वतीय प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर लिये गये तथा 1-1 कृृत्रिम अंग, अटल आवास, विधवा पुत्री के विवाह हेतु आवेदन पत्र वितरित किये गये। शिविर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 06 पूर्व सैनिकों व 04 वीर नारियों का पंजीकरण किया गया तथा 10 पूर्व सैनिकों की पेंशन संबधी समस्या का समाधान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 38 लोगों को कृषि यन्त्र, उद्यान विभाग द्वारा 40 लोगों को सब्जी एवं मसाला बीज तथा औद्यानिक औचार उपलब्ध कराये गये। उरेडा विभाग द्वारा 300 लोगों को एलईडी बल्ब निर्धारित दर पर उपलब्ध कराये गये। डेयरी विकास द्वारा 20 लाभार्थियों को विभागीय गंगा गाय, दुग्ध मुल्य प्रोत्साहन व डेयरी उद्यमिता की जानकारी दी गयी। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से 801 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में पशुपालन, उद्यान, उद्योग, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कृषि अधिकारी ने न्याय पंचायतों में 7 से 14 अक्टूबर तक आयोजित रबी कृषक महोत्सव के संबध में जानकारी दी।
इस अवसर ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता खिलाफ सिंह, रमेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, सीओ हरबंश सिंह, एसडीएम परमानंद, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह रांगड, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण सहित अन्य जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।







