ई-पोस्टल की गणना को अतिरिक्त व्यस्था
मीडिया लाइव : सियासी दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ईटीबीपीएस के माध्यम से प्राप्त ई-पोस्टल की गणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बतिहक की. इसके लिए बाकायदा टेबलों की संख्या बढ़ाई गयी है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति देदी है. जिलाधिकारी ने बताया कि ईटीबीपीएस के माध्यम से प्राप्त ई-पोस्टल की प्री कांउटिंग के लिए 120 टेबिल लगाई जा रही है, जिसमें ई पोस्टल बैलेट की स्केनिंग आदि प्रक्रिया की जायेगी।
इसके लिए उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि 120 टेबिल की 10-10 की बारह लाइने बनाई गई है, जिसमें सामने वाली 12 लाइने एजेंटों के लिए आरक्षित की गई है। उन्होंने एजेंटों की उपस्थिति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्केनिंग के उपरान्त ई पोस्टल बैलेट की 30 कांउटिंग टेबिल में एआरओ की उपस्थिति एवं निगरानी में गणना की जायेगी। इन सभी टेबिल एवं मतगणना व्यवस्था को सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति देदी है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य व्यवस्था में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भाजपा से ओमप्रकाश , जगत किशोर , कांग्रेंस से राहत सहित नोडल अधिकारी कार्मिक प्रबंधन-मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, नोडल अधिकारी ईटीबीपीएस-कार्ययोजना केडी कृष्णदास, डॉ. अशोक कुमार, डीएसटीओ निर्मल कुमार शाह, सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम प्रशिक्षण-अधिशासी अधिकारी पंकज जैन आदि उपस्थित थे।