मनोरंजन-लाइफ-स्टाइल अब ऋषि कपूर का हुआ निधन, बॉलीवुड सदमें में April 30, 2020April 30, 2020 medialive Rishi kapoor passes away, इरफान के बाद 24 घण्टे में दूसरी अपूर्णीय क्षति, ऋषि कपूर का निधन, कैसर से हुई ऋषि कपूर की मौत, मेरा नाम जोकर के बाल कलाकार, रणवीर कपूर के पापा ऋषि कपूर का निधन मुम्बई: हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्रट्री के बेहतरीन एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया. वे 67 साल के थे. लम्बे समय से ऋषि उर्फ चिंटू जी कैंसर से जूझ रहे थे. फिल्मी दुनिया को बीते 24 घण्टो में इरफान खान की मौत के बाद ये बड़ा सदमा लगा है. इरफान खान और ऋषि कपूर एक फ़िल्म के सीन में एक साथ नजर आई और अब साथ चले भी गए.. हिंदी फिल्मों के नाययब कलाकारों में शुमार रहे ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 में राजकपूर के घर हुआ था. और आज 30 अप्रैल 2020 को वे अपनी जिंदगी की 67 साल की पारी खेल कर दुनिया से विदा हो गए. भारतीय फिल्म जगत उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. ऋषि कपूर अभिनेता के अलावा फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. उनकी फिल्मी करियर की शुरूआत उनके पिता और बेहतरीन कलाकार राज कपूर की हिट फिल्म मेरा नाम जोकर से बाल कलाकार के रूप मन हुई थी. उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित रहे । उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया. उन्होंने नीतू सिंह से शादी की थी, वह भी फ़िल्म अभिनेत्री हैं. ऋषि कपूर का बेटा रणबीर कपूर भी अभिनेता हैं. वहीं उनकी एक बेटी है जिनका नाम रिद्धिमा है उनका विवाह हो चुका है. ऋषि कपूर की मशहूर फिल्में : शुरूआत मेरा नाम जोकर के बाल कलाकार राजू के रोल से, इसके अलावा बॉबी जो डिम्पल कपाड़िया के साथ उन्होंने की. अमर-अकबर-एंथनी, चांदनी, दीवाना, बोल राधा बोल, मंटो जैसी फिल्मोसाथ ही टीवी में भी ऋषि कपूर ने काम किया. साथ ही वे नाटकों में भी अभिनय कर चुके थी. यह खबर लागतार अपडेट की जा रही है.