उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : बोलेरो में पांच पेटी शराब ले जा रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE CRIME NEWS DHUMAKOT PAURI GARHWAL

मीडिया लाइव: धूमाकोट पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के अवैध परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को रूटीन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रिंगलटी तिराहे के पास से पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी दर्शन सिंह ग्राम बिलम पीओ चमाड़ा का रहने वाला है। जो बोलेरो वाहन से 5 पेटी शराब ले जा रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना धुमाकोट में एक्साइज एक्ट की धारा 60 /72 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। यह गिरफ्तारी एसआई अजय रमन व सिपाही मुकेश चंद ने की है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शराब सहित किसी भी नशे के अवैध सेवन, अवैध बिक्री, अवैध लाने लेजाने के विरुद्ध पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती रहेगी। इसके अलावा नशे के खिलाफ लोगों में जनजागृति लाने के प्रयास भी किए जाएंगे। नई पीढ़ी को नशे के जाल में फंसने से बचाने के हर संभव उपाय और प्रयास किए जाएंगे, जिसमें पुलिस लोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है।