उत्तराखण्ड न्यूज़

महज तीन हजार रुपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की: : हरिद्नवार के रूरकी में पिछले दिनों एक शव बरामद हुआ था शिनाख्त होने पर परिजनों ह्त्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया . लेकिन हत्या के पीछे का जो कारण सामने आया, वह बेहद हैरान करने वाला है. दरअसस्ल दो दोस्तों के बीच चरस उपलब्ध कराने को लेकर सौदा तय हुआ था. जिसमें तीन हजार रुपये में नशे के लिए चरस दिलाने थी. चरस न मिलने और पैसा वापस न लौटाने को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.    

खबर के मुताबिक रूड़की के लक्सर मे बीते दो दिन पूर्व जमदग्नि डिग्री कॉलेज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान राजेंद्र निवासी लक्सर के रूप में हुई. परिजनों ने राजेंद्र की मौत को हत्या बताया.

इसके बाद लक्सर पुलिस लगातार सभी पहलुओं पर जांच में जुट गयी, जिसमें लक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. मामले में लक्सर पुलिस ने राजेंद्र के ही एक साथी राकेश निवासी पिपली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से  गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात कबूल ली.

उसने बताया कि राजेंद्र ने राकेश से कुछ समय पहले ₹3000 चरस दिलाने के नाम पर लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी राजेंद्र नें चरस नहीं दिलाई और न पैसे लौटाए. राकेश के बार-बार पैसे मांगने पर राजेंद्र ने पैसे नहीं लौटाए तो दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई. गुस्से में राकेश ने राजेंद्र को लकड़ी काटने के लिए साइकिल पर रखी कुल्हाड़ी से राजेंद्र की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे राजेंद्र की मौके पर मौत हो गई.

बता दें कि लक्सर पुलिस ने बेहद कम समय में हत्या का खुलासा कर दिया. एस एसपी परमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की है