MEDIA LIVE : रसिया महादेव पहुंचे केशर सिंह नेगी, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि के बेटे की मौत पर शोक संतप्त परिवार से मिले ! संवेदना व्यक्त की!

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE UTTARAKHAND PAURI GARHWAL BIRONKHAL

मीडिया लाइव : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी उर्फ “किशोरी भाई” चौबट्टाखाल विधानसभा के अपने दो दिवसीय भ्रमण और जनसंपर्क अभियान के तहत बीरोंखाल ब्लॉक के विभिन्न बाजारों, कस्बों और गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं और परेशानियों को जानने और समझने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : चुनावी रणनीति : गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता !

पितृ पक्ष और भागवत सप्ताह में हुए सरीक, कोलरी गांव में सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके सुधीर रावत के परिजनों को सांत्वना दी और दुःख जताया! 

पितृ पक्ष के दौरान वे सबसे पहले शनिवार को बैजरों में मटकुंडा निवासी चंद बंधु परिवार की माता के श्राद्घ में शामिल हुए। जहां उन्होंने मौजूद लोगों से सामान्य शिष्टाचार मुलाकात की । इसके बाद नेगी ग्राम कोठिला में प्रेम बल्लभ गोनियाल के घर आयोजित भागवत सप्ताह के समापन के मौके पर सम्मिलित हुए। वहीं बिगत सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके ग्राम कोलरी निवासी स्व. सुधीर रावत के शोक संतप्त परिवार से मिलकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी संवेदना व्यक्त की व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

 

“बता दें कि सुधीर रावत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत के पुत्र थे, वे एक जमाने में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रमेश पोखरियाल निशंक के विधायक प्रतिनिधि भी रहे हैं। उनके बेटे की बीते चंद रोज पहले बीरोंखाल के पास वाहन बैक करते हुए अचानक हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने गांव पहुंचकर उनके जवान बेटे की मौत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की”

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : किसानों के भारत बंद को लेकर डीजीपी ने दिए दिशा निर्देश!

दूरस्थ क्षेत्र रसिया महादेव में किया जनसंपर्क, पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की ! 

इसके बाद पार्टी के जनसंपर्क अभियान के तहत नेगी ने रसिया महादेव बाजार में आम जनमानस व व्यापारियों से जनसंपर्क किया। उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा से लोगों को अवगत कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने यहां कांग्रेस पदाधिकारियों व आम जनमानस के साथ बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें आगामी चुनाव को देखते हुए सभी से एकजुट होकर मजबूती के साथ चुनाव लडने पर मंथन किया। इसी क्रम में तकुलसारी गांव में पूर्व प्रधान व प्रबंधक जनता इंटर कालेज राजे सिंह व बचन सिंह के घर पर भेंट कर चुनाव व पार्टी संगठन को लेकर रायसुमारी की।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुलिस की संवेदनशीलता और हंस फाउंडेशन की मदद से गोदा देवी को मिलेगा पक्का घर

जनता समस्याओं पर कर रही है चर्चा, महंगाई और बेकारी से परेशान हैं लोग !

इस मौके पर नेगी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लोग लगातर उनसे चर्चा कर रहे हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है। राज्य की वित्तीय हालात लगातर बिगड़ती जा रही है युवाओं के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लोगों को परिवार चलाने के लिए मुश्किल हालातों से जूझना पड़ रहा है। रविवार को युवा नेता केशर सिंह नेगी सिंदुड़ी गांव पहुंचे, वहां उन्होंने पूर्व सैनिक स्व. दयाल सिंह नेगी के भागवत सप्ताह के समापन में कार्यक्रम में हिस्सा लिया परिजनों से मुलाकात की।

व स्थानीय बाजार में व्यापारियों व लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों से एक जुट हो कर पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कर्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। लिहाजा चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से हर हाल में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव जिता कर विकास का झंडा बुलंद बुलंद करना है।

 

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पोखड़ा में आयोजित खुआ स्वरोजगार शिविर !

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया श्रेय !

नेगी ने इस जनसंपर्क अभियान की सफलता का श्रेय पार्टी के युवा व बुजुर्ग पदाधिकारियों को दिया। जिनमें ब्लाक अध्यक्ष ख्यात सिंह नेगी , ज्येष्ठ प्रमुख बीरोंखाल कुलदीप नैगी, देशबंधु बिष्ट, अर्जुन सिंह, विशम्बर बिष्ट(फौजी भाई) महीपाल सिंह सजवाण न्याय पंचायत अध्यक्ष-ग्वीन, महावीर सिंह, टी.टी. भाई,जयदेव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राजीराम, द्वारपाल, मंदीप, सत्यपाल रावत जी, चंदन भाई नेताजी, दर्शन भाई, दिनेश रावत, नागेन्द्र शर्मा, राजे सिंह, बचन सिंह नेगी, दीपक नेगी, विनोद नेगी, श्याम सिंह सजवाण, मिन्टू भाई, बंटी भाई आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : इंडियन आर्मी में यहां निकला है जॉब का मौका !