उत्तराखण्ड न्यूज़

हजारों किसान जुटेंगे बन्नू स्कूल के मैदान में, मुख्यमंत्री बांटेंगे ब्याज मुक्त ऋण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: आज शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बन्नू स्कूल मैदान रेस कोर्स देहरादून में व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी देखी, जो उत्तराखंड सहकारिता विभाग के विकास पर बनाई गई है और सीटिंग अरेंजमेंट का जायजा भी लिया।

उत्तराखंड सरकार के आइटीडीए विभाग ने दो बड़े स्क्रीन लगाये हैं, इनके जरिए मुख्यमंत्री 95 ब्लॉक और पांच अन्य स्थान पर किसानों से सीधे जुड़ेंगे। प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रोग्राम की समीक्षा की। प्रदेश में कल सभी विधायक, माननीय सांसद,माननीय मंत्री, माननीय दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री क्षेत्रों में किसानों को ब्याज मुक्त ऋण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और चेक वितरित करेंगे।

इस मौके पर, रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह,डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन अमित शाह (चौहान ), निबंधक बीएम मिश्र,अपर निबंधक  ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ल, उपनिबंधक एमपी त्रिपाठी , महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव निदेशक आदित्य चौहान, जिला सहायक अधिकारी राजेश चौहान  के असहित आइटीडीए के अधिकारी मौजूद थे।