उत्तराखण्ड न्यूज़

वैक्सिनेशन को लेकर ड्राइरन की तैयारी करें पूरी: डी.एम.

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: मंगलवार 12 जनवरी को जिले में 25 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन ट्रायल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे सफलतापूर्वक पूरा करने को लेकर डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने रविवार को  कैंप कार्यालय पौड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के से जरिए जिलेभर के उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। डीएम ने ब्लॉक वार संबंधित अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर जानकारी ली। उन्होंने पूरी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए टीम की तैनाती एवं प्रशिक्षण को लेकर कहा कि निर्वाचन के तर्ज पर कार्य को संपादित करना होगा, जिससे वैक्सीनेशन के कार्य को सुगमता पूर्वक किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभी से तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिया। वेब कास्टिंग को सुविधा जनक स्थान पर संजोने को कहा ताकि बैठे लोगो को आसानी दिखाई दे। उन्होंने प्रोपर मास्क लगाए रखने एवं सामाजिक दूरी मेंटेन करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. जी एस तलियान, डॉ. रमेश कुवार, सहित समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सधिकारियो ने प्रतिभाग किया।