उत्तराखण्ड न्यूज़

पुलिस बांट रही मुफ्त में फेस मास्क और कर रही जागरूक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सतपुली: थाना पुलिस ने स्थानीय बाजार और आसपास के क्षेत्र में निशुल्क मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क बांटे गए साथ ही सही ढंग से मास्क पहनने को लेकर पहनने को लेकर जागरूक किया गया।

एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने जिले भर के थाना प्रभारियों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर बुजुर्गों व बच्चों जो कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने की भूल कर रहे थे, ऐसे लोगों को निशुल्क मास्क वितरित करने के साथ- साथ जागरूक करने को कहा था। इसी को देखते हुए सतपुली थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया।

एस.ओ. संतोष पैथवाल ने बताया के सतपुली बाजार में आम जनमानस को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों के बीच पहुंचकर पुलिस शारीरिक दूरी बनाए रखने मास्क पहनने और अनावश्यक भीड़ न जुटाने को लेकर लोगों से अपील कर रही है।