बारिश से लौटी ठंडक
मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार देर रात से मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां दिन भर में गर्मी रही वहीं रात को बारिश ठण्ड ला दी है। मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठिठुरन भरी सर्दी फिर लौट आई।मंगलवार देर रात से ही राजधानी बुधवार में तेज हवाएं चलने लगी। जिसके बाद गरज के साथ जोरदार बारिश हुई जो बुधवार सुबह तक जारी रही। देहरादून के लगभग सभी इलाकों में बौछारें पड़ी। वहीं हरिद्वार और रुड़की में भी बुधवार सुबह से मौसम खराब रहा। बादल छाने के साथ ही छिटपुट बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं।
गढ़वाल में मंगलवार देर रात फूलों की घाटी, बदरीनाथ, औली, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ और जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। उधर, कुमाऊं में भी अल्मोड़ा और रानीखेत में बादल छाए रहे। इसके साथ ही कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई।
प्रदेशभर में बादल, बारिश, बर्फबारी और ओले पड़ने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इसके तहत 10 और 11 मार्च को भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।